(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा पुलिस का नारा सेवा सुरक्षा सहयोग को सार्थक करते हुए रेवाड़ी पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता के कुशल नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक 12 साल के नाबालिग बच्चे को खोजकर उनके परिजनों के हवाले किया।थाना सेक्टर.6 धारूहेड़ा से एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि गत 22 जनवरी को बिहार के जिला कैमूर के गांव मुनार हाल किरायेदार गांव कापडीवास निवासी संतोष कुमार ने अपने बच्चे के गुम होने की सुचना पुलिस को दी थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस टीम गुमशुदा बच्चे को गुरुग्राम के एमजी रोड मेट्रो स्टेशन से बरामद किया तथा वहां से लाकर सकुशल उसके परिजनों के हवाले कर दिया। अपने बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया और हरियाणा पुलिस के ऑपरेशन मुस्कान की सराहना की।

Rewari News : साउथ रेंज आईजी की देखरेख में जिला में बरामद मादक पदार्थ का किया गया निष्पादन