Rewari News : हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री ने अनेक गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान

0
143
Under Haryana Mange Hisab programme, former minister conducted public relations campaign in many villages.
हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत प्रचार अभियान चलाते पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा।

(Rewari News) रेवाड़ी। कांग्रेस के हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा ने कार्यकर्ताओ की टीम के साथ गांव खंडोडा में डोर-टू-डोर जन-जागरण अभियान चलाया।
जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री ने पार्टी की धोषणाओं के बारे में बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद पेंशन वृद्धि, सिलेण्डर के दाम कम करना, पोर्टल जैसी समस्या से निदान दिलाना, 300 युनिट बिजली फ्री देना, ठेका प्रथा बन्द करना, ढाई लाख खाली पडे पदो को नियमित रूप से भर्ती करना, अग्निवीर योजना को समाप्त कर नियमित रूप से भर्ती करना आदि जनयोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।इन सभी मुद्दों को लेकर तैयार की गई प्रचार सामग्री भी ग्रामीणों को वितरित की गई।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री का पगडी पहनाकर स्वागत किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इस प्रचार सामग्री में लिखे गए 15 सवालों पर भाजपा सरकार से जवाब मांग रही है। पूर्व मंत्री ने गांव में डोर टू डोर अभियान चलाकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।

इसके उपरांत गांव मोहनपुर तथा टांकड़ी बस स्टैंड पर भी प्रचार अभियान चलाया। इस मौके पर बिमला प्रधान, नवल सिंह, विनोद कुमार, नरेश कुमार, रामकिशन, गांव मोहनपुर में राजपाल, भरत सिंह, उदयभान, लक्ष्मीनारायण, लीलाराम, दाताराम, कर्ण सिंह, कंवर सिंह समेत अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे। दूसरी ओर पूर्व मंत्री डा. रंगा के पुत्र पुत्र पियूष रंगा ने भी युवा कार्यकर्ताओ को साथ लेकर गांव मायण, पाली, बधराना में डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया। उनके सथ ललित, दयानन्द, सत्येन्द्र कुमार व मुकुट कुमार सहित अनेक युवा मौजूद रहे।