(Rewari News) रेवाड़ी। बीती देर रात्रि दिल्ली रोड़ पर गांव फिदेड़ी के निकट एक अनियंत्रित डंपर ने पहले एक एम्बुलेंस को टक्कर मारी तथा उसके बाद एक मोटरसाइकिल तथा स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद भागने का प्रयास कर रहे डंपर चालक को मौजूद लोगों ने पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीब नौ बजे दिल्ली मार्ग पर एक डंपर रेवाड़ी से धारुहेड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान गांव फिदेड़ी के निकट चालक अपना नियंत्रण वाहन पर पूरी तरह खो बैठा। जिसके चलते सबसे पहले डंपर ने आगे चल रही एक एम्बुलेंस को टक्कर मार दी। इसके बाद बेकाबु हुए डंपर ने साथ चल रहे एक मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। उसके उपरांत डंपर सब्जी लेकर जा रहे एक स्कूटी सवार गांव हासांका निवासी पवन को टक्कर मारते हुए एक चाय की दुकान में जा घुसा। गनीमत रही कि उस समय दुकान पर कोई मौजूद नहीं था।
एक के बाद एक टक्कर व धमाके की आवाज सुनने के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग व राहगीर एकत्रित हो गए। मौजूद लोगों ने भागने का प्रयास कर रहे डंपर चालक को मौके पर ही दबोच लिया। लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। जहां बाइक सवार दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि हांसाका निवासी पवन की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवा दिए हैं तथा डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।\
यह भी पढ़ें : Rewari News : कैप्टन ललित यादव ने बिना दहेज विवाह कर की प्रेरक पहल
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…
गांव मानावाली में विद्यार्थियों को करवाया गया सूर्य नमस्कार का अभ्यास (Fatehabad News) फतेहाबाद। हरियाणा…
(Fatehabad News) फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की चुनावी बैठक आज जिला प्रधान सत्यवान…