Rewari News : पंजाबी मार्केट के व्यापारियों का अल्टीमेटम, दुकानें नहीं खुलवाई गई तो करेंगे प्रदर्शन

0
200
Ultimatum from Punjabi Market traders, they will protest if shops are not opened.
पंजाबी मार्केट में व्यापारियों की समस्याएं सुनते भाजपा नेता मुकेश कापड़ीवास।

(Rewari News) रेवाड़ी।  शहर की अति व्यस्तम पंजाबी मार्केट की दो दुकानों में आई दरार के बाद उन्हें तोडऩे को लेकर पांच दिन से बंद किए गए बाजार अब सियासी रूप लेता जा रहा है। एक ओर सोमवार को दुकानदारों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दे दिया कि अगर मंगलवार को उनकी दुकानें नहीं खुली तो वह विरोध प्रदर्शन शुरु करने को बाध्य होंगे, वहीं दूसरी ओर दुकानदारों की चेतावनी के बाद पंजाबी मार्केट में भाजपा नेताओं का तांता लग गया। भाजपा नेताओं ने व्यापारियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

पिछले पांच दिनों से पंजाबी मार्केट में पुलिस तैनात है और पचास दुकानें बंद है

गौरतलब है कि गत बुधवार को शहर की अति व्यस्तम पंजाबी मार्केट में सीवरेज पानी के लगातार लीकेज के कारण दो दुकानें दरक गई थी। दुकानों में दरार आ जाने के कारण उनके गिरने का खतरा बन गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद नगर परिषद के अधिकारी बाजार में पहुंचे थे। प्रशासन के आदेश पर पंजाबी मार्केट में दोनों दुकानों को गिराने का आदेश दे दिया गया था और साथ ही साथ आसपास की करीब 50 दुकानों को भी बंद करा दिया गया। पिछले पांच दिनों से पंजाबी मार्केट में पुलिस तैनात है और पचास दुकानें बंद है।

व्यापारियों की मांग है कि जो दो दुकानें गिराई जा रही है, उनके आसपास का रास्ता और दुकानें ही बंद की जाए, बाकी की दुकानों को खुलवाया जाए क्योंकि इससे उनका काम-धंधा पूरी तरह चौपट हो रहा है। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर एक-दो दिन में ही दुकानों को खुलवाया नहीं गया तो वह विरोद प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

मार्केट के व्यापारियों का आरोप था कि सीवरेज लाइन की वजह से ही इन दोनों दुकानों की नींव में पानी जाने से ही दरारें आई थी। व्यापारियों को उम्मीद थी कि दोनों दुकानों को नगर परिषद की तरफ से गिराया जाएगा, लेकिन दुकानदारों को स्वयं ही दुकानें गिरानी पड़ रही है. इसके अलावा किसी भी प्रकार की आर्थिक मदद भी नहीं की जा रही। इन्हीं दुकानों को गिराने के चलते मार्केट के एक हिस्से की दुकानों को पांच दिन से बंद बंद किया हुआ है, जिसके चलते उन दुकानदारों में भी रोष बढ़ता जा रहा है।

भाजपा नेताओं ने मार्केट पहुंच समस्याएं जान दिया आश्वासन 

व्यापारियों के अल्टीमेटम की सूचना मिलने के बाद पंजाबी मार्केट में सुबह के समय भाजपा नेता व पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव पहुंचे। सतीश यादव ने कहा कि व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई होनी चाहिए। वह पूरी तरह से व्यापारियों के साथ है। उन्होंने अपनी ओर से जिन दो दुकानों को तोड़ा जा रहा है उनके मालिकों को पांच लाख रुपये देने की बात भी कही। वहीं भाजपा नेता मुकेश कापड़ीवास भी बाजार में पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीधे तौर पर प्रशासन की नाकामी रही है। व्यापारी अगर मुख्यमंत्री से मिलना चाहेंगे तो उनकी मुलाकात कराई जाएगी। व्यापारियों की मदद के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी ने दिया था इस्तीफ

पंजाबी मार्केट की दो दुकानों में आई दरार के बाद प्रशासन की ओर से दुकानों के गिराने तथा आसपास की दुकानों को बंद किए जाने के फैसले के बाद रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने मौके पर पहुंचकर जायजा लेकर व्यापारियों की समस्याओं को सुना था।

वहीं, इसके विपरीत सत्ता पक्ष भाजपा की ओर से किसी नेता ने मौके पर पहुंचने की हिमाकत नहीं दिखाई। जिसके चलते स्थानीय दुकानदारों में भी रोष देखा गया था। इसी मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ की पूरी जिला कार्यकारिणी ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया था। प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रेमनाथ गेरा ने व्यापारियों को नजरअंदाज करने तथा दुकानदारों की कोई सुनवाई नहीं होने का आरोप भी लगाया था।