Rewari News :दुपहिया वाहन चालक 60 बहनों को उपहार स्वरुप भेंट किए हैलमेट

0
80
Two-wheeler drivers presented helmets as gifts to 60 sisters
दुपहिया वाहन चालक बहनों को हैलमेट वितरित करने के दौरान आयोजित क्लब पदाधिकारीगण व अन्य।
  • रक्षाबंधन के अवसर पर रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स ने आयोजित किया कार्यक्रम

(Rewari News) रेवाड़ी। रक्षा बंधन के अवसर पर रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स की ओर से दुपहिया वाहन चालक 60 बहनों को हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट किए गए। क्लब के  जनसंपर्क अधिकारी यादके सुगंध ने बताया कि दुपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट लगाना यातायात नियमों के अनुसार तो जरूरी है ही, साथ ही यह किसी भी अनहोनी होने पर जीवन रक्षक के रूप में भी उपयोगी है। इसी के मद्देनजर रोटरी क्लब रेवाड़ी रॉयल्स द्वारा रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में बहनों को हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट करने का कार्यक्रम आयोजित किया।

प्रोजेक्ट चेयरमेन नवीन अरोड़ा  ने बताया कि बहनों को अक्सर बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चलाते हुए देखने पर हमेशा उनके दिल में यही ख्याल आता था कि बहनों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जाए। इसलिए रक्षा बंधन के पर्व का दिन इस काम के लिए उपयुक्त समय लगा और क्लब द्वारा बिना हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चलाती हुई बहनों को हेलमेट उपहार स्वरूप भेंट किए गए और वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर  मनोज यादव, मीनाक्षी अरोड़ा, निधि यादव, विपिन ढींगरा, प्रीति ढींगरा, निर्मय कृष्णा अरोड़ा, हर्षित भाटिया, तरुण मदान, शिक्षाविद अमीता, करण समेत क्लब के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें  : Jind News : शहीद कुलदीप मलिक का आज होगा अंतिम संस्कार, गांव में मातम