(Rewari News) रेवाड़ी। थाना बावल पुलिस ने गांव गुर्जर माजरी में एक युवक के घर के बाहर हवाई फायरिंग करने के मामले में एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला कोटपुतली के गांव सुन्दरपुरा निवासी अंकित व प्रदीप के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया गांव गुर्जर माजरी निवासी सुरेन्द्र ने अपनी शिकायत में बताया था की वह खेतीबाङी का काम करता है। 15 अगस्त को वह अपने साथी मोनू के साथ अपने किसी काम से अपनी गाङी से गांव मंगलेशवर गया था।
मंगलेशवर बस स्टैण्ड से पास उसके गांव के योगेश उर्फ योगी व अन्य व्यक्तियों ने मिलकर उसकी गाड़ी के आगे अपनी कार लगा दी। जिस पर उसने अपनी गाड़ी को बैक करके अपने घर की तरफ भगा लिया। जिसके बाद सभी आरोपी उसकी गाड़ी का पीछा करते हुए उसके घर के बाहर पहुंच गए तथा आरोपियों ने उसे जान से मारने की नियत से उसके घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी। आरोपी योगेश उर्फ योगी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ पहले भी मारपीट व कातिलाना हमला किया था। जिस सम्बन्ध में आरोपियों के खिलाफ थाना बावल में पहले भी दो मामले दर्ज है।
जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बावल में हत्या के प्रयास व आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी गांव गुर्जर माजरी निवासी योगेश उर्फ योगी को पहले ही गिरफ्तार करके आरोपी के कब्जे से 1 अवैध देशी पिस्टल व वारदात में प्रयोग की गई कार को बरामद कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर दो और आरोपी राजस्थान के जिला कोटपुतली के गांव सुन्दरपुरा निवासी अंकित व प्रदीप को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया है।
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…