Rewari news : एटीएम बूथ की बैट्री चोरी करने के दो और आरोपी गिरफ्तार

0
72
Two more accused arrested for stealing ATM booth battery
एटीएम बूथ की बैट्री चोरी करने के आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari news) रेवाड़ी।  भाड़ावास चौकी पुलिस ने बैंक के एटीएम में घुसकर बूत में लगी बैट्री चोरी करने के मामले में संलिप्त दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यूपी के जिला प्रयागराज के गांव चनेशु शर्फबाद हाल नजफगढ़ दिल्ली निवासी मनीष कुमार व यूपी के जिला जौनपुर के गांव चवरी हाल नजफगढ़ दिल्ली निवासी गौरव के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया युनियन बैंक आँफ  इण्डिया रेवाडी के शाखा प्रबन्धक राकेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था गत दस अप्रैल 2024 को तीन अज्ञात व्यक्ति उनके बैंक के एटीएम मे घुसकर एटीएम मे लगी बैट्री को चोरी करके ले गए है। जिस पर पुलिस ने थाना शहर में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी यूपी के जिला प्रयागराज के गांव चनेशु शर्फबाद निवासी दलीप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपी यूपी के जिला प्रयागराज के गांव चनेशु शर्फबाद हाल नजफगढ़ दिल्ली निवासी मनीष कुमार व यूपी के जिला जौनपुर के गांव चवरी हाल नजफगढ़ दिल्ली निवासी गौरव को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।