Rewari News : डूंगरवास में दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का हुआ आगाज

0
58
Rewari News : डूंगरवास में दो दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का हुआ आगाज
डूंगरवास में आयोजित हुई खेल स्पर्धाओं का शुभारंभ करते अतिथिगण।
  • कबड्डी सहित विभिन्न खेलों का हुआ आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज होगा समापन

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव डुंगरवास में मंगलवार से दो दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व का आगाज श्री बाबा रूपादास मंदिर प्रांगण में खेल स्पर्धाओं से हुई। मंदिर कमेटी के प्रधान मास्टर बीरेंद्र सिंह भाटोटिया एवं गांव के व्योवृद्ध राव बलबीर सिंह ने रिबन काट कर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। मास्टर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं।

यह न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हैंए बल्कि मानसिक विकास और चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश ने अनेक महान खिलाडिय़ों को जन्म दिया है। जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। इस दौरान मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष सजन सिंह फौजी, भूदेव यादव, मुकेश कुमार, रमेश कुमार, होशियार पंच, थानेदार पृथ्वी सिंह, विकास नंबरदार, डॉ छोटेलाल, कुंदन लाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कलिंग भिवानी व डूंगरवास के बीच होगा कबड्डी का फाइनल:

खेल स्पर्धाओं के तहत कबड्डी के मुकाबलों में पहला मैच गढ़ी माहेश्वरी-डूंगरवास के बीच हुआ। जिसमें डूंगरवास विजयी रहा। कलिंग भिवानी और रॉयल क्लब डुंगरवास के बीच हुआ। जिसमें कलिंग भिवानी ने जीत हासिल की। जोनावास और आकाश डुंगरवास के बीच हुआ, जिसमें डुंगरवास विजेता बना। नंदरामपुर बास मुंडिया खेड़ा के बीच हुआ, जिसमें नंदरामपुर जीता। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला वंश क्लब डुंगरवास और कलिंग भिवानी के बीच हुआ। जिसमें भिवानी ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा सेमीफाइनल आकाश डुंगरवास और नंदरामपुर के बीच हुआ। जिसमें डुंगरवास ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। समापन अवसर पर कबड्डी का फाइनल मुकाबला होगा। पहले दिन 1600, 400, 100 मीटर बॉयज की दौड़ हुई। इनके अलावा गोला फेंक और ऊंची कूद के मुकाबले हुए। बुधवार को पर्व का समापन होगा। समापन अवसर पर समाज सेवी अनिल रायपुर मुख्यातिथि होंगे। इस अवसर पर भक्ति और देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे तथा भंडारा कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Rewari News : सैनिक स्कूल रेवाड़ी के कैडेट आयुष सिन्हा ने रचा इतिहास