• विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए रेवाड़ी पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध : राजपुरोहित

(Rewari News )रेवाड़ी। हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए जिले में आरपीएफ  की दो कंपनियां आ चुकी हैं। जिनको रेवाड़ी, कोसली व बावल में नियुक्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी को निर्देश दिए गए हैं कि विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी सतर्कता व चौकसी बरतें व संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखें। जिला के अंदर एवं साथ लगते राजस्थान राज्य की सीमाओं पर स्थापित किए गए नाकों व अन्य संदिग्ध मार्गों पर भी नाकाबंदी कर आने जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों को बारीकी से चेक करें और संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखें। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह तैयार एवं सक्षम है। जिला में आरपीएफ की दो कंपनियां आ चुकी हैं। जिनकी तैनाती से जिला पुलिस को और अधिक बल मिला है वहीं असामाजिक तत्वों में भय भी व्याप्त होगा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध तौर से मतदाता को तंग करे या धन-बल-बाहुबल का प्रयोग करे या मतदाताओं को गैर कानूनी ढंग से प्रभावित करने की कोशिश करे तो तुरंत डायल 112 या संबंधित एसएचओ को तुरन्त सूचना दे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि चुनाव के दौरान आम आदमी से मित्रतापूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी अराजक तत्व ने विघ्न डालने की कोशिश भी की तो खैर नहीं उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

 

 

यह भी पढ़ें : Rewari News : बुजुर्ग से मारपीट कर लूटपाट करने का एक आरोपी गिरफ्तार