(Rewari News) रेवाड़ी। थाना सैक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने एटीएम मशीन में लोहे पत्ती लगाकर पैसे निकालने का प्रयास करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला गुरूग्राम के गांव रायपुर निवासी माजीद व जिला पलवल के पचानका निवासी जुल्फीकार के रूप में हुई।जांचकर्ता ने बताया कि आजाद नगर रेवाड़ी निवासी प्रेमचन्द ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बस स्टैण्ड धारुहेडा पर एटीएम मशीन लगी हुई है।

काफी दिनों से शिकायत मिली रही थी कि एटीएम में पैसे निकालते समय हमारे खाते से पैसे कट जाते हैं, लेकिन मशीन से नहीं निकलते। मैने चैक किया कि एटीएम मशीन में एक लोहे की पत्ती लगी हुई थी और कुछ समय बाद दो लडक़े एटीएम मशीन में घुसे और मशीन के साथ छेडछाड़ करने लग।े जिसकी सूचना शिकायतकर्ता ने थाना सैक्टर 6 धारूहेड़ा पुलिस को दी।सूचना पाकर थाना सैक्टर 6 धारूहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो आरोपियों को मौके से काबू कर लिया। जिनकी पहचान जुल्फीकार निवासी पचानका जिला पलवल व मजीद निवासी गाँव रायपुर गुरुग्राम के रूप में हुई। पुलिस ने मशीन में लगाई लोहे की पत्ती को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर-6 धारूहेड़ा में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।

Rewari News : लंबित ट्रैफिक चालान भरने के लिए आमजन को किया जागरूक