Rewari News : अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार

0
134
Rewari News Two arrested with illegal weapons
अवैध हथियारों के साथ दबोचे गए आरोपियों को अदालत में पेश करने ले जाती पुलिस।
  • आरोपियों से 1 अवैध देशी कट्टा, 1 अवैध देशी पिस्टल व 2 जिन्दा रोंद किए बरामद

(Rewari News) रेवाड़ी। थाना शहर पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव ढालियावास निवासी इन्द्रजीत उर्फ चुरी व मोहल्ला बंजारवाडा रेवाड़ी निवासी शिव उर्फ शिवा के रूप में हुई है।जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इन्द्रजीत उर्फ चुरी निवासी गांव ढालियावास व शिव उर्फ शिवा निवासी मोहल्ला बंजारवाडा, अपराधी किस्म का लडक़े है। जिसके पास अवैध हथियार है।

वह अभी रेलवे रोड रेवाडी के पास किसी के इंतजार में बैठे हुए है। सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान इन्द्रजीत उर्फ चुरी निवासी गांव ढालियावास व शिव उर्फ शिवा निवासी मोहल्ला बंजारवाडा के रूप में हुई। पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा, एक अवैध देशी पिस्टल व दो जिन्दा रोंद बरामद हुए।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं अन्य मामले 

जांचकर्ता ने बताया की आरोपी इन्द्रजीत उर्फ चुरी के खिलाफ पहले भी थाना शहर, माडल टाऊन व धारूहेड़ा में आर्म एक्ट, स्नेचिंग, चोरी व मारपीट के 17 मामले दर्ज है। इसी प्रकार आरोपी शिव उर्फ शिवा के खिलाफ भी थाना शहर, माडल टाऊन व धारूहेड़ा में आर्म एक्ट, स्नेचिंग, चोरी व मारपीट के 4 मामले दर्ज है।