Rewari News : ज्वैलर्स पर फायरिंग कर लूटपाट करने के मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार

0
160
Two arrested including main accused of looting jewelers by firing at them
ज्वैलर्स पर फायरिंग व लूटपाट करने के आरोपी पुलिस शिकंजे में।
  • मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी ने गठित की थी पांच टीमें

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते सीआईए-2 धारूहेड़ा इंचार्ज निरीक्षक योगेश हुड्डा की टीम ने कस्बा बावल में ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग कर लूटपाट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव हाजीपुर पातली निवासी वेदपाल उर्फ छोटे व जिला रोहतक के वार्ड नंबर 21 सूर्यानगर निवासी सचिन उर्फ चीनू के रूप में हुई है।

डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण ने जिला सचिवालय स्थित कार्यालय में पत्रकारों के समक्ष मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गत 11 नवम्बर को बावल के नुनकरण गेट के पासज्वैलर्स की दुकान पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने ज्वैलर्स के बेटे पर फायरिंग कर लूट की वारदात की थी। इस वारदात में ज्वैलर्स के बेटे हितेन्द्र को दांए पैर में गोली लगी थी। पुलिस द्वारा पीडित ज्वैलर प्रीतम सिंह की शिकायत पर थाना बावल में विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया गया था। इस वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने मौके पर पहुंचकर वारदात में संलिप्त सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।

डीएसपी बावल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी अगुवाई में सीआईए की पांच टीमें गठित की थी। गठित टीमो में सीआईए इंचार्ज रेवाड़ी निरीक्षक सुमेर सिंह, सीआईए इंचार्ज धारूहेड़ा निरीक्षक योगेश हुड्डा, सीआईए इंचार्ज कोसली उप निरीक्षक सुभाष चन्द व प्रबंधक अफसर थाना बावल निरीक्षक लाजपत शामिल थे। इस मामले में सीआईए-2 धारूहेड़ा पुलिस टीम ने वारदात में संलिप्त मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव हाजीपुर पातली निवासी वेदपाल उर्फ छोटे व जिला रोहतक के वार्ड नं 21 सूर्यानगर निवासी सचिन उर्फ चीनू के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस ने वैज्ञानिक तकनीक का प्रयोग किया है पुलिस ने एक रोडमैप तैयार किया। पुलिस ने कई गांवों में आरोपियों की तलाश के लिए कांबिंग भी की। पुखता सुराग लगने के बाद पुलिस ने आरोपी वेदपाल उर्फ छोटे व सचिन उर्फ चीनू को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार लिया। पुलिस द्वारा आरोपियों को अदालत में पेश करके उचित पुलिस रिमांड लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। लूट की इस वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है, जिनको जल्द काबू करके उनसे लूटे हुए जेवरात और नकदी को बरामद की जायगी।

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं अन्य मामले 

डीएसपी बावल ने बताया कि आरोपी वेदपाल उर्फ छोटे के खिलाफ पहले भी जिला गुरुग्राम के थाना फरुखनगर व भोंडसी में हत्या, मारपीट व प्रीजन एक्ट के 3 मामले दर्ज है। थाना फरुखनगर में दर्ज हत्या के मामले में आरोपी वेदपाल उर्फ छोटे को उम्रकैद की सजा मिली थी और वह इस मामले में करीब साल भर पहले पैरोल पर जेल से बाहर आया था। तब से आरोपी वेदपाल उर्फ छोटे फरार चल रहा था।

गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं : राजपुरोहित

पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कहा कि जिला में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि कानून को हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं है। चाहे किसी की पहुँच किसी तक भी हो गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ पुलिस इसी प्रकार सख्त रवैया अपनाएगी तथा उन्हें कड़ी सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

यह भी पढ़ें : Rewari News : वाड़ी को सुंदर बनाने के लिए कल हाथों में झाडू लेकर सडक़ों पर उतरेंगे विधायक लक्ष्मण यादव