Rewari News : स्कूटी चोरी करने के दो आरोपी दबोचे

0
78
Two accused of stealing scooter caught
स्कूटी चोरी करने के आरोपी पुलिस शिकंजे में।

(Rewari News) रेवाड़ी। थाना शहर पुलिस ने स्कूटी चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नजदीक बाल्मीकि मन्दिर धारूहेड़ा चुंगी निवासी हिमांशु उर्फ मोलु व हरजेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी को बरामद कर लिया है।जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला बंजारवाडा रेवाडी निवासी राजेश ने अपनी शिकायत में बताया था की गत 10 दिसम्बर को शाम के समय उसने अपनी स्कूटी को घर के सामने गली में खडा किया था।

जिसे कोई अज्ञआत व्यक्ति चोरी करके ले गए है। जिस पर पुलिस ने थाना शहर में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी करने में संलिप्त दो आरोपी नजदीक बाल्मीकि मन्दिर धारूहेड़ा चुंगी रेवाड़ी निवासी हिमांशु उर्फ मोलु व हरजेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Rewari News : रविंद्र यादव सर्वसम्मति से बने आरडब्ल्यए सेक्टर एक के प्रधान