Rewari News : मोटरसाइकिल चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद

0
176
Two accused of stealing motorcycle arrested, bike recovered
मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। गोकल गेट चौकी पुलिस ने बाइक चोरी करने के मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव खालेटा निवासी सन्नी व गांव लाधुवास अहीर निवासी प्रवीण उर्फ गोलु के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है।

जांचकर्ता ने बताया कि गांव कन्हौरा निवासी पवन कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था की गत 3 दिसम्बर को शाम के समय उसने अपनी बाइक को एक निजी अस्पताल के बाहर खडी किया था। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना शहर में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त दो आरोपी गांव खालेटा निवासी सन्नी व गांव लाधुवास अहीर निवासी प्रवीण उर्फ गोलु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : Rewari News : अपराधिक मामलों में नहीं बरते किसी भी तरह की लापरवाही : अशोक कुमार