(Rewari News) रेवाड़ी। बस स्टैंड चौकी पुलिस ने गणपत नगर में एक दुकान से चार गैस सिलेंडर चोरी करने के बाद भागने का प्रयास कर रहे दो युवकों को अंबेडकर चौक के पास काबू कर चोरी के चार गैस सिलेंडर बरामद किए है। आरोपियों की पहचान यूपी के जिला मथुरा के गांव धनगांव निवासी प्रकाश उर्फ क्न्जा व राजस्थान के जिला अलवर के गांव खरखडा मुबारिकपुर निवासी गुरप्रीत उर्फ गोरी के रूप में हुई है।जांचकर्ता ने बताया की गणपत नगर निवासी जितेंद्र ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी दुकान से चार गैस सिलेंडर चोरी हो गए हैं।
इनमें दो बड़े और दो छोटे सिलेंडर शामिल हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को काबू करने के लिए नाकेबंदी की थी। इसी दौरान बस स्टैंड चौकी इंचार्ज एएसआई विनोद कुमार को सूचना मिली के दो युवक अंबेडकर चौक के पास एक दुकान के सामने गैस सिलेंडरों के साथ खड़े हुए हैं।
उन्होंने साथी मुलाजमान के साथ मौके पर जाकर दोनों आरोपियों को काबू कर लिया. जिनकी पहचान प्रकाश उर्फ क्न्जा निवासी गांव धनगांव जिला मथुरा यूपी व गुरप्रीत उर्फ गोरी निवासी गांव खरखडा मुबारिकपुर जिला अलवर राजस्थान के रूप में हुई। दोनों ने गणपत नगर से सिलेंडर चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में चोरी का मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Rewari News : शराब पिलाने के बहाने से बुलाकर गला घोंटकर की थी युवकी की हत्या