(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देशन में कार्य करते हुए साइबर थाना पुलिस ने गांव रामगढ़ निवासी एक व्यक्ति से टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखो रुपये की ठगी करने के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के बुध विहार निवासी सन्नी खन्ना व सेक्टर-65 गुरुग्राम निवासी पारस बजाज के रूप में हुई हैं। पुलिस ने आरोपी पारस बजाज के कब्जे 5 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप, 9 डेबिट कार्ड व रुपये गिनने की एक मशीन बरामद की है।
जांचकर्ता ने बताया की गत वर्ष 17 अक्टूबर को गांव रामगढ़ निवासी भगत सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास 25 सितम्बर 2023 को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था। जिसमें टास्क के बदले पैसा कमाने का लालच दिया गया। उसे दिन में 25 टास्क करने के लिए कहा गया था, जिसके तहत यूट्यूब पर सब्सक्राइब करते हुए उसके स्क्रीन शॉट भेजने थे। नया मेंबर होने के नाते शुरू में उससे एक हजार रुपये जमा कराने को कहा गया। उसने यह राशि बताए गए नंबरों पर ट्रांसफर कर दी। उसके बदले उसे 1350 रुपये मिले थे।
इसके बाद वह चंगुल में फंसता चला गया। कई ट्रांजेक्शन के जरिए उसने करीब 11 लाख 59 हजार 550 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस राशि को पाने के लिए उससे और पैसा जमा कराने को कहा गया, तो उसे ठगी का पता चला।जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त दो आरोपी दिल्ली के बुध विहार निवासी सन्नी खन्ना व सेक्टर-65 गुरुग्राम निवासी पारस बजाज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपी सन्नी खन्ना को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा आरोपी पारस बजाज को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
ये भी पढ़ें :Rewari News : रूरल एंगेजमेंट प्रोग्राम के तहत आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों का दल पहुंचा रेवाड़ी
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…