(Rewari News) रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने कंपनी बाग निवासी एक व्यक्ति से टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला अजमेर के गांव सलीमाबाद निवासी कमल चौधरी व गोपाल जाट उर्फ कालू के रूप में हुई हैं।जांचकर्ता ने बताया कि कंपनी बाग रेवाङी निवासी अंकित गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह सोशल मीडिया पर ऑनलाइन टास्क के जरिए पैसा कमाने के लिए एक व्हाट्स ऐप ग्रुप से जुड़ा था।
इसके बाद आरोपियों ने उससे टॉस्क के नाम पर रुपये डलवाने शुरू कर दिए और उससे कुल 5 लाख 4 हजार 700 रुपए अलग-अलग खातों में डलवा लिए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में राजस्थान के जिला अजमेर के गांव सलीमाबाद के रहने वाले गोपाल जाट उर्फ कालू का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था तथा कमल चौधरी के कहने पर ही गोपाल ने अपने बैंक खाता में फ्रॉड किए गए रुपये डलवाए थे।
इस मामले में पुलिस ने मामले में संलिप्त दोनो आरोपी राजस्थान के जिला अजमेर के गांव सलीमाबाद निवासी कमल चौधरी व गोपाल जाट उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।