(Rewari News) रेवाड़ी। थाना माडल टाऊन पुलिस ने फर्जी फोन कॉल के जरिए मकान किराए पर लेने के नाम पर ठगी करने के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला सिरोही के गांव जनापुर निवासी गिरीश कुमार रावल व गांव कोटल निवासी सुरेश कुमार के रूप में हुई हैं।
जांचकर्ता ने बताया कि विजय नगर रेवाड़ी निवासी आजाद सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास गत 17 सितंबर को ओएलएक्स के माध्यम से मकान किराए पर लेने के लिए एक व्यक्ति ने फोन किया था।
खुद को आर्मी का जेसीओ बताते हुए उसने बताया कि उसका तबादला जम्मू से रेवाड़ी हो गया है। उसे रेवाड़ी में मकान किराए पर चाहिए। बातचीत के बाद वह मकान किराए पर देने के लिए सहमत हो गया। कॉल करने वाले ने अपना आधार कार्ड भी उसके पास भेज दिया। उसने बताया कि वह एडवांस एचआरए के लिए आवेदन कर चुका है, जो उसके यूपीआई नंबरों पर आ जाएगा।
आरोपी ने उसने कहा कि वह रुपये वापस ट्रांसफर कर देगा
20 सितंबर को उसने कहा कि उसका खाता विभाग से हैं, इसलिए गूगल-पे जरिए उसके बताए नंबर पर पर 30 हजार रुपये फीड करे, क्योंकि यह उनके सिस्टम की जरूरत है। जिस के बाद उसके खाते से 30 हजार रुपये कट गए। आरोपी ने उसने कहा कि वह रुपये वापस ट्रांसफर कर देगा। इसके बाद उसने दो-तीन और ट्रांजेक्शन की तो उसके खाते से कुल 1 लाख 28 हजार 767 रुपये कट गए। जिस पर पुलिस ने थाना माडल टाऊन में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त दो आरोपी राजस्थान के जिला सिरोही के गांव जनापुर निवासी गिरीश कुमार रावल व गांव कोटल निवासी सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
Rewari News : लिंग आधारित भेदभाव एवं हिंसा को सहन ना करें, आगे आकर करें विरोध