(Rewari News) रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने कम्पनी मेंटेंस मैनेजर को पार्ट टाइम जॉब के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी करने के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यूपी के जिला बुलंदशहर के गांव नारमोहम्मदपुर निवासी गौरव उर्फ गोलू व गौरव उर्फ सिट्टू के रूप में हुई हैं।

जांचकर्ता ने बताया कि गत वर्ष 29 अक्तूबर को ओमैक्स सिटी सोनीपत हाल आबाद अवलोन रंगोली धारूहेड़ा निवासी निशांत उपाध्याय ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह धारूहेड़ा स्थित पीएमआई कम्पनी में बतौर मेंटेंस मैनेजर काम करता हैं। उसके पास व्हाट्स पर एक पार्ट टाइम जोब का मेसिज आया था। जिसमे एक टेलीग्राम लिंक दिया गया था। शुरुआत में उन्होंने ऑनलाइन लिंक पर अकाउंट बनाने पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। इसके बाद वह चंगुल में फंसता चला गया। कई ट्रांजेक्शन के जरिए उसने करीब 15 लाख 98 हजार 196 रुपये उनके अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जिस पर पुलिस ने साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।

जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त दो आरोपी यूपी के जिला बुलंदशहर के गांव नारमोहम्मदपुर निवासी गौरव उर्फ गोलू व गौरव उर्फ सिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि निशांत उपाध्याय के खाते से करीब 4.87 लाख रुपये गौरव उर्फ गोलू के खाते में गए थे। गौरव उर्फ गोलू ने गौरव उर्फ सिट्टू के कहने पर अपना खाता कमीशन के आधार पर साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Rewari News : स्कूल के 25 विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की ओर से वितरित की गई साइकिलें