Rewari News : खेतों से एल्युमीनियम के पाइप चोरी करने के मामले में दो आरोपी दबोचे

0
224
Two accused arrested for stealing aluminum pipes from fields

(Rewari News) रेवाड़ी। थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस खेतो से एल्युमीनियम के पाइप चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यूपी के जिला बरेली के गांव फिरोजपुर निवासी इरफान व आकाश राजपुत के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बताया कि जिला गुरुग्राम के गांव मऊ निवासी राजेन्द्र कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने गांव मालपुरा निवासी मलखान की जमीन बाटे पे ले रखी है। गत 29 अक्टूबर की रात्रि के समय उसके बटाई पे लिए हुए खेत से 50 एल्युमीनियम के पाइप व उसके पड़ोसी कृष्ण कुमार के खेत से 31 एल्युमीनियम के पाइप चोरी हो गए है। जिस पर पुलिस ने थाना सेक्टर-6 धारुहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त दो आरोपी यूपी के जिला बरेली के गांव फिरोजपुर निवासी इरफान व आकाश राजपुत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
Rewari News : युवक की हत्या करने का एक और आरोपी गिरफ्तार