Rewari News : ऑनलान ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार

0
100
Two accused arrested for cheating lakhs in the name of online trading
ऑनलाइन ठगी करने के आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने महिला को ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गुजरात के सूरत के नन्दनी टावर निवासी नरेश जसानी व गुजरात के जुनागढ़ के न्यू दौलतपुरा किरिटनगर निवासी शमा अलताफ के रूप में हुई हैं।

जांचकर्ता ने बताया की गत 20 जुलाई को गांव डूंगरवास निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने 9 जून 2024 में मोबाइल पर ऑनलाइन ट्रेडिंग बिजनेस का विज्ञापन देखा था। जब महिला ने उनसे सम्पर्क किया तो महिला को पहले मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट वेल्थ व्हाट्सअप ग्रुप से जुडऩे के लिए कहा गया। इसके बाद एक लिंक डाउनलोड करने को कहा गया।

ग्रुप में उसे ब्लॉक ट्रेडिंग व आईपीओ में इन्वेस्ट करने के लिए गाईड किया गया। उसने कम समय में अधिक मुनाफे के झांसे में आकर ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए ठगों के विभिन्न बैंक खातों में करीब 11 लाख 66 हजार 200 रुपये जमा करा दिए। लाखों रुपए जमा करने के बाद महिला को ऐप में 4628881 रुपये का मुनाफा दिखाया गया। जब महिला ने उनसे रुपय निकालने के लिए सम्पर्क किया तो उन्होने महिला को कमीशन के तौर पर 462888 रुपये और जमा कराने के लिए कहा। पीडि़त महिला ने बताया की इस प्रकार आरोपियों ने धोखाधड़ी करके उससे 11 लाख 66 हजार 200 रुपए ठग लिए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।

जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त दो आरोपी गुजरात के सूरत के नन्दनी टावर निवासी नरेश जसानी व गुजरात के जुनागढ़ के न्यू दौलतपुरा किरिटनगर निवासी शमा अलताफ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : तीर्थराज कपाल मोचन मेला में श्रद्घालुओं ने पंजाबी गीतों-भजनों व हरियाणवी रागनियां का उठाया आनंद

यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया