(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए कुण्ड चौकी पुलिस ने गांव चीताडूंगरा में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव चीताडूंगरा निवासी दिनेश कुमार व नितीश कुमार उर्फ रविन्द्र के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड़ के गांव गिगलाना ढाणी छतरी वाली निवासी राजेश उर्फ राजेन्द्र ने अपनी शिकायत में बताया कि आठ जुलाई की रात्रि को गांव चीताडूंगरा निवासी दिनेश ने उसके चचेरे भाई मुकेश को फोन करके बताया की उसका लकडा मोहित उनके पास है। आप इसे यहा से ले जाए। सूचना के बाद वह अपने भाई मुकेश के साथ बाइक से गांव चीताडूंगरा में दिनेश के घर पर पहुंचा तो उसके भतीजे मोहित को चोटे मारकर अन्दर प्लाट में जमीन पर गिरा रखा था। मोहित दर्द से चिल्ला रहा था। जिसको लेकर वह कुण्ड के अस्पताल पहुंचे तो डाक्टर ने उसकी गम्भीर हालात देखते हुए उसे तुरन्त रेवाडी ले जाने को कहा। मोहित को ज्यादा चोट लगने के कारण वह रास्ते में बेहोश हो गया था। सरकारी अस्पताल रेवाड़ी पहुंचने पर डाक्टर ने मोहित को मृत घोषित कर दिया। गांव चीताडूंगरा निवासी दिनेश, रविन्द्र, शिव कुमार व पूर्ण ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके भतीजे मोहित के साथ नाजयज मारपीट की है। जिससे उसके भतीजे मोहित की मृत्यु हो गई है। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना खोल में हत्या का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में दो आरोपी गांव चीताडूंगरा निवासी दिनेश कुमार व नितीश कुमार उर्फ रविन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Jind News : कमीशन ना बढ़ाने पर डिपो होल्डरों ने जताया रोष
यह भी पढ़ें: Jind News : रोडवेज मिनिस्ट्रिीयल स्टाफ कर्मियों ने कार्यालय अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: Jind News : 1975 में नागरिक अस्पताल की शुरूआत, आजतक भी चिकित्सकों के पद नही हुए पूरे