Rewari News : पुलिस स्मृति एवं झंडा दिवस के तहत कराई गई रस्साकशी प्रतियोगिता

0
114
Tug of war competition organized under Police Memorial and Flag Day
पुलिस स्मृति एवं झंडा दिवस के तहत कराई गई रस्साकशी प्रतियोगिता

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस की ओर से 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति दिवस एवं झंडा दिवस मनाया जा रहा है। जिसके तहत रेवाड़ी पुलिस द्वारा मंगलवार को जिला पुलिस लाइन में रस्सा-कसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिला में पुलिस स्मृति दिवस एवं पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस द्वारा रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ लाइन अफसर पुलिस लाइन रेवाड़ी ने किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस स्मृति दिवस के महत्व के बारे में बताया कि पुलिस स्मृति दिवस पर अपने देश के लिए बलिदान देने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है और उन्हें याद किया जाता है।

लोगों को जानकारी दी जाती है कि कैसे पुलिस विभाग अपनी जान जोखिम में डालकर अपने नागरिकों को हर खतरे से बाहर रखते हैं और और उनकी रक्षा के लिए अपने प्राणों की भी चिंता नहीं करते हैं।रस्साकशी प्रतियोगिता में जिला पुलिस लाइन के पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया। विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। शेष अन्य प्रतिभागियों का भी उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर लाइन अफसर ने कहा कि हरियाणा पुलिस अपने शहीदों को नमन करती हैं व उन पर गर्व रहेगा। शहीद हमेशा समाज व विभाग के लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Rewari News : तीसरी बार प्रदेश में सरकार बनाकर लोगों ने बता दिया जनता भाजपा के साथ : फणीन्द्रनाथ