Rewari News : स्कूल परिसर में त्रिवेणी लगा चलाया पौधरोपण अभियान

0
181
Triveni started tree plantation campaign in the school premises
जाट सायरवास स्थित स्कूल में पौधरोपण करते समाजसेवी व अन्य।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव जाट सायरवास में समाजसेवी आजाद सिंह नांगलिया की अगुवाई में पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव के स्कूल परिसर में त्रिवेणी के अलावा अन्य पौधे रोपित किए गए।
इस अवसर पर समाजसेवी आजाद सिंह नांगलिया ने कहा कि प्रकृति का बिगड़ता संतुलन हम सभी के लिए बेहद खतरनाक है। पेड़-पौधे हमारी पृथ्वी का असली श्रंगार है।

पेड़-पौधे के लगातार कटाव से अनेकों प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही है। इसलिए बरसात के इस मौसम में हम सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में सहयोगियों के साथ पौधे रोपित करने का अभियान लगातार जारी रहता है। उन्होंने कहा कि यदि हमें प्रकृति का संतुलन बनाए रखना है तो सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। इस मौके पर आशाराम, सतीश, धर्मपाल, सोमवीर, प्रीत समेत अनेक ग्रामीण भी मौजूद रहे।