(Rewari News) रेवाड़ी। विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा है कि समाज तभी आगे बढ़ेगा, जब सभी वर्ग मिलजुल कर एक साथ चलेंगे। वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार भी सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास की भावना के साथ कार्य कर रही है। जिससे हमारा देश और प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।वे शनिवार को अरावली पावर, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, हरियाणा पावर जेनरेशन कॉरपोरेशन तथा आईपीजीसीएल की ओर से कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत स्थानीय बाल भवन में आयोजित दिव्यांगजन निशुल्क सहायता उपकरण वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस कार्य में औद्योगिक प्रतिष्ठानों व अन्य संस्थाओं की भी सहायता ली जा रही है और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं
उन्होंने कहा कि आज के शिविर में 480 दिव्यांगजन तथा वरिष्ठ जन लाभान्वित हुए हैं। सरकार की पहल पर अब 60 प्रतिशत तक दिव्यांगजनों को भी सहायता दी जाती है, जो पहले 80 प्रतिशत तक के दिव्यांगजनों को दी जाती थी। विधायक लक्ष्मण यादव ने रेडक्रॉस के अधिकारियों को नियमित रूप से इस प्रकार के कैंप लगाने के निर्देश दिए ताकि सहायक उपकरणों के अभाव में कोई भी दिव्यांगजन को परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी का विकास करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। सभी समस्याओं को चिन्हित कर लिया गया है, जिन्हें दूर करने के प्रयास जारी है। इस कार्य में औद्योगिक प्रतिष्ठानों व अन्य संस्थाओं की भी सहायता ली जा रही है और इसके सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा शहर के सभी पार्क गोद लेकर उन्हें मेंटेन किया जाएगा। इसी प्रकार से निजी स्कूलों द्वारा रेवाड़ी के सभी 24 चौराहो का सौंदर्यकरण किया जाएगा। विधायक लक्ष्मण यादव ने रेवाड़ी वासियों से स्वच्छता के प्रति सजग रहने का आह्वान किया और कहा कि साफ -सफाई रखना हम सभी की जिम्मेवारी है। गत दो.तीन दिनों से हो रही वर्षा व ओलावृष्टि के संदर्भ में उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के नुकसान की पूरी भरपाई करेगी।
इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष अंकुश मिगलानी, रेडक्रॉस सचिव महेश गुप्ता, एलिमको के नोडल अधिकारी एसके रथ, भाजपा नेता दीपक मंगला, रुचिका नागपाल, रेनू बाला, गीता कुमारी, सतीश मस्तान, मनोज गोयल, कृष्ण दाहिमा व नानक खोल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Rewari News : विज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में टीम ‘ए’ बनी विजेता