(Rewari News) रेवाड़ी। शहर के सेक्टर-3 स्थित आर्य समाज भवन में महर्षि दयानन्द सरस्वती के निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में यज्ञ का आयोजन कर महर्षि को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।आर्य समाज के प्रधान बुधदेव यादव ने महर्षि दयानन्द के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए उनको महान समाज सुधारक एवं वेदों का प्रकाण्ड प्रचारक बताया।
आर्यसमाज की प्रवक्ता सरोज यादव ने बताया कि सेक्टर 3 के आर्य समाज भवन में 30 नवम्बर और 1 दिसम्बर को दो दिवसीय आर्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेशभर के आर्य समाज के प्रतिनिधि महर्षि की शिक्षाओं को आमजन तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर सत्यपाल शास्त्री, औमप्रकाश बागड़ी, राजकुमार, पुष्पा आर्या, पुरुषोत्तमदास शर्मा, कुमारी स्वस्तिका, अक्षय कुमार, श्रीभगवान, ओमप्रकाश कालड़ा, करण सिंह यादव, राजकुमार आर्य आदि सदस्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :Rewari News : देश को एकता के सूत्र में पिरोने में सरदार वल्लभ भाई पटेल का सबसे बडा योगदान