Rewari News : पर्यावरण संरक्षण में व संतुलन में पेड़-पौधों का अहम रोल : अनंत प्रकाश पांडे

0
155
Trees and plants play an important role in environmental protection and balance: Anant Prakash Panda
गढ़ी बोलनी स्कूल में पौधरोपण करते अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक गुरूग्राम अनंत प्रकाश पांडे।

(Rewari News ) रेवाड़ी। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मंगलवार को 15वां वन महोत्सव राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी बोलनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक गुरूग्राम अनंत प्रकाश पांडे मुख्य अतिथि रहे तथा पौधारोपण कर समारोह का आगाज किया। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत ग्राम पंचायत बोलनी में 1500 पौधे लगाए गए।

अतिरिक्त प्रधान अनंत प्रकाश पांडे ने कहा कि पेड़-पौधे पृथ्वी का $श्रृंगार है। पर्यावरण संरक्षण व संतुलन में पेड़-पौधो का अहम रोल है। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सरकार की आरे से एक पेड़ मां के नाम अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजन विशेषकर युवा पर्यावरण के महत्व को समझें और अधिक से अधिक पौधे लगाएं। उन्होंने पौधारोपण को पर्यावरण व मानव जीवन के लिए अनिवार्य बताते हुए कहा कि पौधारोपण हम सब की सामाजिक व नैतिक जिम्मेवारी है। सभी अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा अपने परिजनों व दोस्तों को इसके लिए प्रेरित करें। पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार की मुहिम से प्रेरणा लेकर हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतिभावान छात्रों को हरिता प्रतिभा प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर लगभग 450 प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर एसपी रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित, वन मण्डल अधिकारी दीपक प्रभाकर पाटिल, राजबाला, सुरेन्द्र कुमार प्राचार्य बोलनी कार्यक्रम संयोजक कमल सिंह यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : लव मैरिज के मामले में माता.पिता की सहमति को जरूरी बनाने की मांग

यह भी पढ़ें: Jind News : किसान छात्र एकता संगठन ने छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : आम बजट को किसी ने कहा बेहतर तो किसी ने कहा मजबूरी वाला बजट