Rewari News : दंगा निरोधक गतिविधियों पर काबू पाने व भीड़ को तितर-बितर करने का दिया गया प्रशिक्षण

0
27
Training given to control anti-riot activities and disperse the crowd
पुलिस लाइन में आयोजित मॉकड्रिल में भाग लेते जवान।
  • जिला पुलिस लाईन में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के मार्गदर्शन में रेवाड़ी पुलिस द्वारा 21 से 31 अक्टूबर तक पुलिस स्मृति दिवस एवं झंडा दिवस मनाया जा रहा है। जिसके तहत रेवाड़ी पुलिस द्वारा सोमवार को जिला पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।जिला रेवाड़ी में पुलिस स्मृति दिवस एवं पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमावर को रेवाड़ी पुलिस द्वारा जिला पुलिस लाईन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

जिसका शुभारंभ लाइन अफसर पुलिस लाइन रेवाड़ी ने किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस स्मृति दिवस के महत्व के बारे में बताया कि पुलिस स्मृति दिवस पर अपने देश के लिए बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है और उन्हें याद किया जाता है। लोगों को जानकारी दी जाती है कि कैसे पुलिस विभाग अपनी जान जोखिम में डालकर अपने नागरिकों को हर खतरे से बाहर रखते हैं और और उनकी रक्षा के लिए अपने प्राणों की भी चिंता नहीं करते हैं।

पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में हुई मॉक ड्रिल में जिला पुलिस लाइन अधिकारी-कर्मचारी व कमांडो के जवान शामिल हुए। इस माक ड्रिल में पुलिस कर्मचारियों को भीड़ को तितर-बितर करने व दंगा निरोधक गतिविधियों पर कैसे काबू पाया जाए, के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा विशेषज्ञों की टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियों को आंसू गैस के गोले छोडऩा व भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कनसील्ड व डंडे के साथ अभ्यास करवाया गया।

आज की मॉक ड्रिल मुख्य उद्देश्य किसी भी आपात स्थिति में जान-माल की सुरक्षा करना, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कार्यवाही करते हुए अराजकता फैलाने, कानून एवं व्यवस्था बिगाडऩे वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही कर जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए और समय रहते किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए तुरन्त कार्यवाही कर उसे रोकना है। इस अवसर पर लाइन अफसर ने कहा कि हरियाणा पुलिस अपने शहीदों को नमन करती हैं व उन पर गर्व रहेगा। शहीद हमेशा समाज व विभाग के लिए प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Rewari News : त्यौहारी सीजन को देखते हुए हाई अलर्ट मोड़ पर आई पुलिस