(Rewari News) रेवाड़ी। वीर भगत सिंह युवा दल की ओर से विद्यार्थी जीवन में समय प्रबंधन कार्यक्रम का आयोजन स्वामी उमा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नई दिशा युवा मंच के अध्यक्ष एडवोकेट निशांत यादव व युवा दल के प्रधान दिनेश कपूर ने कहा कि समय अनमोल है। एक बार बीत जाने पर वापस लौटकर नहीं आता। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि समय का सदुपयोग करें। जब हम समय प्रबंधन कर लेते हैं तो हम कम समय में ज्यादा कार्य करने लगते हैं।

विशेष तौर पर विद्यार्थी जीवन में अपनी पढ़ाई के साथ अपने आहार विहार, स्वस्थ रहने के लिए आसान एवं व्यायाम का भी नियमित अभ्यास करें। स्वस्थ शरीर से विद्यार्थी अपने जीवन के बड़े लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त कर सकता है। संस्था के उप प्रधान प्रवीण ठाकुर ने विद्यार्थियों को सर्दी के मौसम में स्वस्थ रहने के उपयोगी टिप्स दिए। विद्यालय की प्रवक्ता कमलेश भारती ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व संबंधी प्रश्न किए व होनहार विद्यार्थी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। संस्था की ओर से स्कूल को चित्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में प्रदीप शर्मा, देवेंद्र कुमार, शिक्षिका पूनम भारद्वाज, मोनिका पंडित, उषा रूस्तगी, रजनी बुद्धिराजा, सुनीता देव, संध्या, सुरेश कुमारी, संजय, चंचल, पायल शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : तीर्थराज कपाल मोचन मेला में श्रद्घालुओं ने पंजाबी गीतों-भजनों व हरियाणवी रागनियां का उठाया आनंद

यह भी पढ़ें: Rewari News : ऑनलान ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी करने के दो आरोपी गिरफ्तार