Rewari News : एनएसएस की तीन इकाइयों ने कैंप के माध्यम से कॉलेज के खेल मैदान में चलाया सफाई अभियान

0
66
Three units of NSS conducted a cleanliness drive in the college playground through a camp
केएलपी कॉलेज में आयोजित एनएसएस शिविर के दौरान मौजूद स्वयं सेवक व स्टॉफ सदस्यगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। केएलपी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन कॉलेज के स्पोट्र्स ग्राउंड में किया गया।कैंप के लिए सभी स्वयंसेवकों को 11 टीमों में विभाजित किया गया। सभी स्वयंसेवकों ने अपने-अपने दिए गए क्षेत्रों की सफाई की और कॉलेज स्पोट्र्स ग्राउंड से अपशिष्ट पदार्थ एकत्रित किया। इसके बाद टीम 7-11 ने मिलकर खो-खो खेला और टीम 4-6 ने दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। तमन्ना ने प्रथम स्थान, काजल ने द्वितीय स्थान और संजना तीसरा स्थान प्राप्त किया। टीम 1-3 ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसका विषय पानी बचाओ था।

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोग्राम ऑफिसर महेंद्र साभंरिया और डॉ पारुल मित्तल ने स्वयंसेवकों को इस शिविर की गतिविधियों और महत्व के बारे में अवगत कराया एवं विद्यार्थियों को इस प्रकार के शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ कविता गुप्ता ने सभी स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया और बताया कि एनएसएस शिविरों में छात्रों को सामाजिक कल्याण के विचार विकसित करने में मदद मिलती है।

कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के प्रोग्राम ऑफिसर महेंद्र सांभरिया, डॉ पारूल मित्तल, डॉ रेखा शर्मा और वाणिज्य विभाग से डॉ ममता शर्मा, एनएसएस क्लर्क राकेश कुमार मौजूद रहे। कॉलेज प्रबंधकारिणी समिति के प्रधान रितु दमन गुप्ता, उप प्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता और कोषाध्यक्ष उषा रूस्तगी ने शिविर के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

Rewari News : टीबी के लक्षण, बचाव तथा उपचार की दी विस्तृत जानकारी