Rewari News : कार की टक्कर से स्कूटी सवार तीन लोगों की मौत

0
225
Three people riding a scooter died in a car collision
सडक़ हादसे के बाद मौके पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार।

(Rewari News) रेवाड़ी। बीती देर रात्रि जिले के कस्बा धारुहेड़ा के सेक्टर छह में स्कूटी व कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

राजस्थान के जिला खैरथल के गांव मिलकपुर निवासी दीपक ने बताया कि उसका बड़ा भाई 35 वर्षीय पवन अपने साथी सूरजपाल तथा सचिन के साथ स्कूटी पर सवार होकर घर जा रहे थे। रात्रि करीब पौने दस बजे 75 फुटा रोड़ के निकट एक कार व स्कूटी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में पवन के दो बच्चे भी हैं।

पुलिस के अनुसार रात्रि को सूचना के बाद पुलिस टीम मौके परपहुंची थी। मृतकों की जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर उनकी पहचान हुई। शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।