(Rewari News) रेवाड़ी। अपराध शाखा-1 रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने जिला महेंद्रगढ़ के गांव गढ़ी महासर मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला झज्जर के गांव बेरी हाल धौड चौक झज्जर निवासी अंकित उर्फ विकास, राजस्थान के जिला अलवर के गांव ढाणी खुन्डरोड़ निवासी अंकित उर्फ अनु व अजय उर्फ अज्जु के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मन्दिर से चोरी हुई माता की मूर्ति को बरामद कर लिया है।
जांचकर्ता ने बताया की गत 10 नवम्बर को अपराध शाखा-1 रेवाड़ी पुलिस को सूचना मिली कि तीन युवक गांव गढ़ी महासर मंदिर से चांदीनुमा धातु की मूर्ति चोरी करने के बाद उसे रेवाड़ी बेचने के लिए आ रहे हैं। तीनों युवक अभी बावल रोड़ नया बाईपास के नजदीक खड़े हुऐ हैं। सूचना पर तुरंत रेडिंग पार्टी तैयार करके बताए हुए स्थान पर पहुंच कर पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान अंकित उर्फ विकास निवासी गांव बेरी हाल धौड चौक जिला झज्जर, अंकित उर्फ अनु व अजय उर्फ अज्जु निवासी गांव ढाणी खुन्डरोड़ जिला अलवर राजस्थान के रूप में हुई।
पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक चांदीनुमा माता की मूर्ति बरामद हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया की उपरोक्त मूर्ति उन्होंने जिला महेंद्रगढ़ के गांव गढ़ी महासर मंदिर से चोरी की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाऊन में मामला दर्ज करके तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…
राजधानी दिल्ली व एनसीआर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी Delhi Weather Update (आज समाज),…
आमरण अनशन खत्म करके लेंगे मेडिकल असिस्टेंट, केंद्रीय टीम से मुलाकात के बाद लिया फैसला…
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…