(Rewari News ) रेवाड़ी। थाना रोडहाई पुलिस ने गांव खेडा आलमपुर के दो मंदिरों में चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला गुलाबी बाग रेवाड़ी निवासी राहुल, गांव मामडिया आसमपुर निवासी जोगेन्द्र व गांव चिल्हड निवासी विक्रम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मंदिर से चोरी किया गया 1 चांदी का छतर, 1 एलसीडी, 1 बैग, 1 कम्बल व 490 रुपये नकद बरामद किए है।

जांचकर्ता ने बताया गांव खेडा आलमपुर के सरपंच नरेंद्र कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि चार जुलाई की रात्रि को अज्ञआत व्यक्ति उनके गांव के दोनो मंदिरों के दानपात्र से नकदी, 1 एलसीडी, 01 चांदी का छतर व अन्य सामान को चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना रोडहाई में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में तीन आरोपी मोहल्ला गुलाबी बाग निवासी राहुल, गांव मामडीया आसलपुर निवासी जोगेन्द्र व गांव चिल्हड निवासी विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मंदिर से चोरी किया गया 1 चांदी का छतर, 1 एलसीडी, 1 बैग, 1 कम्बल व 490 रुपये नकद बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत मे पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Jind News : कमीशन ना बढ़ाने पर डिपो होल्डरों ने जताया रोष

 यह भी पढ़ें: Jind News : रोडवेज मिनिस्ट्रिीयल स्टाफ कर्मियों ने कार्यालय अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Jind News : 1975 में नागरिक अस्पताल की शुरूआत, आजतक भी चिकित्सकों के पद नही हुए पूरे