Rewari News : घर से जेवरात व अन्य सामान चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

0
84
Three accused arrested for stealing jewellery from a house
जेवरात चोरी करने के आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। भाड़ावास गेट चौकी पुलिस ने मकान से जेवरात व अन्य सामान चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला विजय नगर हाल आबाद राधा कृष्ण कालोनी निवासी कुलदीप, मोहल्ला आदर्श नगर हालआबाद राधा कृष्ण कालोनी निवासी चन्दन व मोहल्ला बारह हजारी निवासी नरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 1 सोने की चेन, 1 जोड़ी सोने के टॉप्स व 1 सोने का लोकेट को बरामद किया है।

जांचकर्ता ने बताया कि गत 30 मई को को रेवाड़ी के नया बाजार निवासी एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया था की उसने अपनी कॉस्मेटिक की दुकान के उपर ही अपने रहने का मकान बना रखा है। 18 फरवरी को वह अपनी बहन की लङकी की शादी मे गई थी। वहां से आने का बाद उसने अपने सभी जेवरात व अन्य सामान को अपने मकान में रख दिया था। उसके बाद जब वह दोबारा अपने गांव गई तो राधा कृष्ण कालोनी निवासी कुलदीप उसके मकान से जेवरात व अन्य सामान चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना शहर में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
जांच के बाद पुलिस ने मामले में तीन आरोपी राधा कृष्ण कालोनी निवासी कुलदीप व चन्दन व मोहल्ला बारह हजारी निवासी नरेंद्र गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 1 सोने की चेन, 1 जोड़ी सोने के टोपस व 1 सोने का लोकेट को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपी कुलदीप व चन्दन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा आरोपी नरेंद्र को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने बताया की उसने चोरी किए गए जेवरात में से कुछ जेवरात को अपने साथी चन्दन की मदद से मोहल्ला बारह हजारी निवासी नरेंद्र को बेच दिए है। पुलिस द्वारा आरोपी नरेंद्र के कब्जे से अन्य जेवरात की बरामदगी भी जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Gurugram News: समग्र हिंदू सेवा संघ ने शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए दिया ज्ञापन

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार सदा कटिबद्ध: नवीन गोयल