(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर चौकी पुलिस ने बंद फैक्टरी से सामान चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यूपी के जिला बरेली के गांव ओला हाल झुग्गी झोपड़ी बावल निवासी समीर रजा, यूपी के जिला बदायु के गांव उदयपुर हाल झुग्गी झोपडी बावल निवासी कासिम व यूपी के जिला बदायु के गांव बिदा नगला हाल झुग्गी झोपडी बावल निवासी खालिद के रूप में हुई है।

जांचकर्ता ने बताया 20 जून को मोहल्ला बड़ा तालाब रेवाड़ी निवासी डा. घनश्याम मितल ने अपनी शिकायत में बताया था की उसने गांव जीतपुरा में एक बन्द फैक्टरी खरीद रखी है। जिसमे कई दिन से दरवाजे, ट्रासफार्मर का सामान, कैमरा आदि चोरी हो रहे थे, जो आज किसी अनजान व्यक्ति ने उसको फोन पर सूचना दी कि उसकी फैक्ट्ररी मे कुछ व्यक्ति घुसे हुए है। जब उसने फैक्टरी में जाकर देखा तो तीन व्यक्ति दो मोटरसाईकिल वाली रिक्शा में फक्ट्ररी के दरवाजे, खिडकियां व जाली चोरी करके लाद रहे थे। जिन्हें मौके पर ही काबू कर लिया गया। जिनकी पहचान समीर रजा, कासिम व खालिद के रूप में हुई। जिस पर पुलिस ने थाना धारूहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में तीनों आरोपियों समीर रजा, कासिम व खालिद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Rewari News : पेट्रोल पम्प से नकदी चोरी करने वाला आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

 यह भी पढ़ें: Charkhi Dadri News : चार वर्ष बाद बाढड़ा व गांव हंसावास खुर्द की पंचायत चुनने का सपना पूरा होने की उम्मीद