(Rewari News) रेवाड़ी। थाना कसौला पुलिस ने गांव जलालपुर स्थित एक निजी स्कूल से नकदी चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव नांगल उडिय़ा निवासी भीमसिंह, जिला महेंद्रगढ़ के गांव ढाणी कोजिंदा निवासी दयाराम व यूपी के जिला हापुड़ के गांव शाहपुर चौधरी निवासी शायद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कूल से चोरी की हुई 1 लाख 30 हजार 500 रुपये की नकदी भी बरामद कर ली है।
जांचकर्ता ने बताया की गत 28 फरवरी को गांव जलालपुर निवासी नितिन चौहान ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 27 फरवरी को उसके पिता ने उनके स्कूल के ऑफिस में 3 लाख 25 हजार रूपये रखे थे, जो रात्रि के समय कोई अज्ञात व्यक्ति ऑफिस की मेज की दराज का लॉक तोडक़र 3 लाख 25 हजार रूपये की नकदी चोरी करके ले गए है।
कसोला थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त तीन आरोपी भीम सिंह, दयाराम व शायद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कूल से चोरी की हुई 1 लाख 30 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Vivo V50 की कीमत में गिरावट, और ये बेहतरीन ऑफर