• लूटपाट की दो वारदातों का हुआ खुलासा

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए थाना बावल पुलिस ने कम्पनी कर्मचारी से लूटपाट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड के गांव जोनायचा खुर्द निवासी विनय कुमार व राजस्थान के जिला खैरथल के गांव टोडरपुर की ढाणी निवासी योगेश व हेमंत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई 1 बाइक व 2 हजार रुपये बरामद किए है।

जांचकर्ता ने बताया कि राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव नहार खेड़ा निवासी योगेश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह बावल की एक निजी कम्पनी में नौकरी करता है। गत 1 अक्टूबर की रात को वह कंपनी में ड्यूटी करने के बाद बाइक से अपने गांव जा रहा था। रात करीब 12 बजे जब वह प्राणपूरा-पावटी बांध के पास पहुंचा तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक रुकवा ली। उसे चाकू दिखाकर मोबाइल फोन लूट लिया। बदमाशों ने उससे जबरदस्ती पासवार्ड पूछकर फोन-पे से 3380 रुपये किसी अन्य खाते में ट्रांसफर करते हुए उसकी जेब से भी नकदी निकाल ली। इसके बाद तीनों बदमाश उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  थाना बावल में लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु की थी।

जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त तीन आरोपी राजस्थान के जिला कोटपुतली बहरोड के गांव जोनायचा खुर्द निवासी विनय कुमार व राजस्थान के जिला खैरथल के गांव टोडरपुर की ढाणी निवासी योगेश व हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की वारदात में प्रयोग की गई 1 बाइक व 2 हजार रुपये बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

आरोपियों ने लूट की एक अन्य वारदात भी कबूली :

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गत 28 सितम्बर की रात को पावटी बांध के पास एक व्यक्ति से बाइक, मोबाइल व नकदी लूटने की वारदात को भी कबूल किया है। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के जिला खैरथल तिजारा के गांव मढा निवासी ओमप्रकाश की शिकायत पर थाना बावल में लुट का मामला दर्ज किया हुआ है।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निगम कार्यालयों में लगे समाधान शिविरों में पहुंचीं 10 शिकायतें

यह भी पढ़ें: kurukshetra News : गुरुकुल में आर्य महासम्मेलन का शुभारम्भ कल