Rewari News : क्रेडिट कार्ड से 1.50 लाख रुपये की ठगी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

0
79
Rewari News : क्रेडिट कार्ड से 1.50 लाख रुपये की ठगी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
क्रेडिट कार्ड से ठगी करने के तीनों आरोपी।

(Rewari News) रेवाड़ी। साइबर थाना पुलिस ने मोहल्ला जसवंत नगर कुतुबपुर निवासी एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 1.50 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी हरीन्द्र सिंह सेठी, दिल्ली के गुरु नानक नगर निवासी करन दीप व दिल्ली की जेजे कालोनी निवासी रेहान के रूप में हुई हैं।

जांचकर्ता ने बताया कि गत 13 मार्च को मोहल्ला जसवंत नगर कुतुबपुर निवासी विपिन कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। उसने एसबीआई का क्रेडिट कार्ड लिया हुआ है। जिसको उसने चालु नहीं किया था। गत 2 मार्च को उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने अपने आप को एसबीआई बैंक से अजय जोशी बताते हुए उससे क्रेडिट कार्ड चालू करने बारे कहा। जिस पर उसने मना कर दिया।

इसके बाद उसने कॉलर से क्रेडिट कार्ड से 1061 रुपये का चार्ज कटने बारे पूछा तो उसने झूठे झांसे में फंसाकर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने को बोला। इसके बाद उसने क्रेडिट कार्ड से 657 रुपये 67 पैसे तेल डलवाया और उसी दिन 796 रुपये 29 पैसे गैस सिलेंडर की ऑनलाइन पेमेंट की थी। उसके बाद उसका कार्ड ब्लॉक हो गया।

इसके बाद उसने अजय जोशी से सम्पर्क किया तो उसने अपनी सीनीयर प्रियंका से कान्फ्रंस पर बात करवाई और उन्होने एक कस्टमर केयर नम्बर देकर बात करने लिए कहा। इसके बाद उसके पास क्रेडिट कार्ड की पेमेन्ट 1 लाख 50 जहर 347 रुपये भरने का मैसेज आया। उसके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 50 जहर 347 रुपये की धोखाधड़ी की गई है।

पुलिस ने साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की

जिस पर पुलिस ने साइबर थाना में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में प्रयोग की गई सभी फर्जी सिम दिल्ली के राजौरी गार्डन निवासी हरीन्द्र सिंह सेठी द्वारा अपने दो साथी करनदीप व रेहान के माध्यम से साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों को उपलब्ध करवाई गई थी।

पुलिस ने मामले में संलिप्त तीनों आरोपी हरीन्द्र सिंह सेठी, करनदीप सिंह व रेहान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके आरोपी हरीन्द्र सिंह सेठी व करनदीप सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तथा आरोपी रेहान को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Rewari News : वृद्धाश्रम व बाल गृह में बुजुर्गों व बच्चों को उपलब्ध कराई जाएं आवश्यक मूलभूत सुविधाएं : सीजेएम