(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने जिला नंूह में आगामी 22 जुलाई को प्रस्तावित जलाभिषेक यात्रा के मद्देनजर सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक, क्राइम युनिट इंचार्जो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने कहा की सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त और नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच करे। सभी उद्घोषित-जमानत तर्क, अति वांछित अपराधियों, पैरोल जंपर अपराधियों के खिलाफ  विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ  सख्त से सख्त कार्यवाही करे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला के साथ लगती जिला गुरुग्राम एवं राजस्थान सीमा पर पूरी चौकसी बरते। रेवाड़ी से कोटपुतली रोड, नंदरामपुर बास से खुशखेडा रोड, धारूहेड़ा से अलवर रोड, धारूहेड़ा से भिवाड़ी रोड, आकेडा रोड, कापड़ीवास बॉर्डर व जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर के इंटर स्टेट नाका आदि पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें। आदतन अपराधियों की दैनिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखें।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट ना डालें जिससे किसी व्यक्ति की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचती हो या धार्मिक सौहार्द को खतरा पैदा हो। किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो, फोटो या अभिलेख ना डालें। अगर किसी व्यक्ति अथवा संस्था द्वारा कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई तो उसके खिलाफ  नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह ना फैलाएं। अगर कोई भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा या फिर किसी किसी के धर्म या जाति पर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो उस पर पुलिस सख्त एक्शन लेगी। पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। लोगों से ये ही अपील है कि समाज में आपसी भाईचारा बनाकर रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें। पुलिस की आमजन से अपील है कि अफवाह फैलाने वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।