(Rewari News) रेवाड़ी। जिले में चोरों के हौंसले सातवें आसमान पर है। बावल में लगातार हो रही चोरियों के बीच रेवाड़ी शहर के गोकल बाजार मोती चौक पर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान से चोर लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। चोर दुकान के छत पर बने दरवाजों को तोडक़र अंदर घुसे तथा चोरी की वारदात को अंजाम दे चंपत हो गए। सुबह व्यापारी को चोरी का पता लगने पर दुकानदारों में रोष फैल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।
दुकान के ऊपर लगे दरवाजों को तोडक़र चोरों ने प्रतिष्ठान में किया प्रवेश, सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को किया क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि चोरों ने गोकल बाजार मोती चक स्थित शांतिनाथ ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने ज्वैलर्स की छत पर बने पहले लकड़ी के दरवाजे को तोड़ा तथा उसके बाद लगे लोहे के बड़े दरवाजे को उखाड़ दिया तथा उसके बाद दुकान में प्रवेश किया। चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा दुकान में रखे सोने-चांदी के जेवरातों को चोरी कर ले गए। सुबह जब दुकान मालिक पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए। चोरी की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
ज्वैलर्स दीपक जैन ने बताया कि किसी कारण के चलते शनिवार को उन्होंने दुकान नहीं खोली थी। रविवार शाम करीब छह बजे पूजा करने के लिए वह कुछ समय के लिए आए थे, उस समय सबकुछ ठीक था। सोमवार सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो शटर खोलते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ था तथा खाली डिब्बे पड़े हुए थे। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना के बाद गोकल गेट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फिंगर प्रिंट लेने के लिए किसी भी चीजों को हाथ लगाने से मना भी किया। इसके उपरांत सीआईए टीम तथा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भीा मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने शोरूम में साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ फिंगर प्रिंट भी लिए। दुकान संचालक दीपक जैन के अनुसार पुलिस की जांच के चलते अभी तक नुकसान का पूरा आंकलन नहीं लग पाया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मौके पर मौजूद गोकल बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान विपिन अग्रवाल ने कहा कि बदमाशों के बुलंद हौंसले के चलते व्यापारी वर्ग डरा हुआ है। व्यापारी आज बंद ताले तथा शटर में भी सुरक्षित नहीं है। प्रशासन की निष्क्रियता के चलते व्यापारियों को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G
यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास