Rewari News : कांग्रेस की सरकार आने पर होगा कोसली हल्के का चहुमुखी विकास : जगदीश यादव

0
98
There will be all-round development of Kosli area if Congress government comes: Jagdish Yadav
बेरली स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते पूर्व मंत्री जगदीश यादव।

(Rewari News) रेवाड़ी। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री जगदीश यादव ने आज कोसली विधानसभा के ज़ोन संख्या 4 और 5 के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिये विस्तार से चर्चा की। मीटिंग का उद्देशय ज़ोन वाइज कमेटी का गठन करना रहा।

बेरली पैट्रॉल पम्प पर कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करके जोन 4 और 5 की कमेटी के पदाधिकारी नियुक्त किए गए। ज़ोन संख्या 4 में सीहा, लुहाना, धंवाना, मंदोला, ढाणी जेरावत, उचा, बोहका, निमोठ, ढाणी ठेठरबाड़, जैनाबाद, बुडौली और औलात एव जोन नंबर 5 में अहमदपुर पड़तल, कतोपुरी, सुम्मा, लाला, जाटूसाना, ढाणी जाटूसाना, गोपालपुर गाजी, परखोतपुर, भोतवास बालेश्वर, बाबडोली, नागल पठानी और मुरलीपुर के गांवों की हुई बैठक में सर्वसम्मति से जोन चार से दयानंद सीहा को प्रधान और बुडौली निवासी विजय ठेकेदार व पुनीत यादव मंदोला को उपप्रधान नियुक्त किया गया। जोन पांच से सरपंच हन्नी तनेज़ा परखोतमपुर को प्रधान और मुरलीपुर निवासी राज सिंह व रणधीर पीटीआई बाबडोली को उप प्रधान नियुक्त किया गया।

इस मौके पर अपने संबोधन में पूर्व मंत्री जगदीश यादव ने कहा कि सभी एकजुट होकर नये साथियों को जोड़े और कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर। उन्होंने कहा कि किसी के बहकावे में ना आए। उन्होंने कहा कि सांसद चौ. दीपेन्द्र सिंह हुड्डा की हरियाणा माँगे हिसाब पदयात्रा के दौरान जनता का भारी जनसमर्थन मिल रहा है और निश्चित तौर पर हरियाणा ने कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से आज प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है और जनता मन बना चुकी है की आगामी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की पुर्ण बहुमत की सरकार चौ. भुपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बने। निजी प्रवक्ता डा. पवन भाड़ावास ने बताया कि चार अगस्त को जोन छह व 7 की मीटिंग कार्यालय में होगी।