Rewari News : अकबरपुर का गंदा पानी खरसानकी में छोड़े जाने से दोनों गांवों में बनी तनाव की स्थिति

0
120
There was tension in both the villages due to the release of dirty water from Akbarpur in Kharsanki.
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने जाते गांव खरसानकी के ग्रामीण।
  • खरसानकी की पंचायत ने सरपंच की अगुवाई में उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पानी नहीं छोड़े जाने व आरोपी पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव खरसानकी में पड़ोसी गांव अकबरपुर का गंदा पानी छोड़े जाने से ग्रामीणों में भारी रोष है। खरसानकी गांव की सरपंच शारदा देवी की अगुवाई में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक को मांगपत्र सौंपकर गांव अकबरपुर का पानी खरसानकी में नहीं डालने तथा जबरन पानी डालने वाले पंचायत अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की भी मांग की गई है।

दोनों गांवों के बीच भाईचारे को खराब होने से रोकने के लिए अकबरपुर के गंदे पानी को उन्हीं के जोहड़ में डलवाया जाए

उपायुक्त के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि गांव खरसानकी के जोहड़ में पड़ोसी गांव अकबरपुर का गंदा पानी पंचायत अधिकारी की मौजूदगी में जेसीबी से नाले को खोदकर डाला गया है। इस मामले में खरसानकी गांव की पंचायत को कोई जानकारी भी नहीं दी गई, जिसके चलते दोनों गांवों के बीच झगड़ा होने के हालात बन गए हैं। हमारे गांव में पहले ही गंदा पानी है, जिसके सौंदर्यीकरण के लिए पंचायत प्रयास कर रही है। ऐसे में अकबरपुर का गंदा पानी जोहड़ में डाले जाने से गांव का माहौल दुर्गंधमय हो गया है तथा बीमारी फैलने का खतरा बन गया है। उन्होंने दोनों गांवों के बीच भाईचारे को खराब होने से रोकने के लिए अकबरपुर के गंदे पानी को उन्हीं के जोहड़ में डलवाया जाए।

ग्राम पंचायत ने इसके अलावा रास्ता नंबर 56, जो कि 2012 से बंद है, को खुलवाए जाने की मांग की भी मांग की है

ग्राम पंचायत ने इसके अलावा रास्ता नंबर 56, जो कि 2012 से बंद है, को खुलवाए जाने की मांग की भी मांग की है। एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह द्वारा भी ग्राम पंचायत के हक में फैसला किया जा चुका है, लेकिन रास्ते को नहीं खोला गया है।पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि 11 फरवरी को पंचायत अधिकारी ने अकबरपुर का गंदा पानी जबरदस्ती जेसीबी की सहायता से खरसानकी गांव के जोहड़ में डालने का प्रयास किया।

जिससे मौके पर दोनों गांवों में झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो गई। पंचायत अधिकारी की ओर से गांव को कोई सूचना तक नहीं दी तथा मौके पर ग्रामीणों से दुव्र्यवहार भी किया। पंचायत व ग्रामीणों ने पंचायत अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की भी मांग की है।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रताप यादव बबली पंच, राकेश पंच, पूर्व सरपंच सुनील, पूर्व पंच बिरेंद्र सन्नी, अरुण यादव, सरजीत, विक्रम, जगत, बीर सिंह, पूर्व पंच अजीत, अखिलेश, नरेंद्र, कपिल, शशि, देशराज, सुंदरलाल, शैलेष, हार्दिक, खोटू सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Rewari News : आईपीआर के तहत सुरक्षित की जाने वाली चीजों की दी विस्तृत जानकारी