Rewari News : बिना ई रवाना बिल के खनिज वाहनों की हो गहनता से चेकिंग

0
78
There should be thorough checking of mineral vehicles without e-shipping bill
समाधान शिविर में जनसुवाई करते उपायुक्त अभिषेक मीणा।
  • डीसी अभिषेक मीणा ने गुरुवार को लगे समाधान शिविर में कई जन सुनवाई

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा सरकार के निर्देशों की अनुपालना करते हुए सप्ताह में दो दिन लगाए जा रहे समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता से निदान सुनिश्चित किया जा रहा है। डीसी अभिषेक मीणा ने गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला के प्रशासनिक अधिकारियों व विभागाध्यक्ष के साथ लोगों से सीधा संवाद करते हुए समस्याओं को सुना और मौके पर समाधान करते हुए लोगों को राहत पहुंचाई।

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में प्रदेश भर के लोगों की शिकायतों को सुनकर उनका निदान करने की दिशा में समाधन शिविर लगाए का रहे हैं। अब प्रत्येक सप्ताह में सोमवार व गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर लोगों की शिकायतों को सुना जा रहा है और समाधान करते हुए आमजन को राहत दी जा रही है। उन्होंने बताया कि हर शिकायत का निदान करने के लिए समाधान शिविर में सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहते है, और साथ-साथ शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है। डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है और इस पुनीत अभियान में जिला प्रशासन सक्रिय रूप से अपनी जिम्मेदारी शिकायतों का निदान करते हुए निभा रहा है।

अवैध निर्माण व अतिक्रमण हटाने के निर्देश 

डीसी ने जन सुनवाई करते हुए जिला में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अवैध निर्माण न होने देने के साथ ही जहां कहीं भी अतिक्रमण की समस्या है वो तुरंत प्रभाव से हटाने के आदेश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। डीसी ने कहा कि जहां कहीं भी अवैध निर्माण हो तो इसकी सूचना आमजन जिला प्रशासन को दे सकते हैं। वहीं शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण लोगों को समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

डीसी ने माइनिंग से सम्बंधित एक मामले में कहा कि जिला में किसी भी रूप से अवैध खनन न हो इसके लिए नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित हो। साथ ही जिला के राष्टï्रीय व राज्य मार्गों के साथ अन्य संपर्क सडक़ से निकलने वाले खनिज वाहनों के ई रवाना बिल की गहनता से जांच की जाए और नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाए ।
इस अवसर पर एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी डॉ. रविन्द्र, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, डीआरओ प्रदीप देशवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।