- रेजांगला स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उपायुक्त ने युद्ध वीरांगनाओं को किया सम्मानित
(Rewari News) रेवाड़ी। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा है कि रेजांगला युद्ध में इस क्षेत्र के अमर जवानों ने वीरता का जो उदाहरण पेश किया था, वैसा उदाहरण दुनिया में कोई और नहीं मिलता। उन्हें गर्व है कि वह रेवाड़ी जैसे क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, जहां की धरती देशभक्तों की धरती है।
सोमवार को रेजांगला युद्ध स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अमर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इसके उपरांत शहीदों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि आज ही के दिन हमारी जवानों ने चीन के साथ युद्ध में अपना लोहा मनवाया था।
वर्ष 1962 में चीन के साथ युद्ध में कुमाऊं रजिमेंट के जवानों ने 1400 चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतारकर अपना सर्वस्व बलिदान दिया था। इसलिए हर वर्ष वीर योद्धाओं को नमन करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर जेपी यादव ने कहा कि वर्ष 1962 में लदाख के रेजांगला पोस्ट पर तैनात 13 बटालियन की कुमाऊं रजिमेंट के परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में 124 जवान खून जमा देनी वाली ठंड में तैनात थे। जब हजारों चीनी सैनिकों ने हमला किया था तो हमारे जवानों ने गोला बारूद खत्म होने के बाद भी चीनी सैनिकों को बाहुबल से मौत के घाट उतार दिया था।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना पोपली, प्रताप सिंह, अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, जिला सैनिक बोर्ड के सदस्य और युद्ध वीरांगनाएं उपस्थित थीं।
ये भी पढ़ें : Rewari News : युवा उत्सव के प्रथम दिन 200 युवाओं ने 11 स्पर्धाओं में की प्रतिभागिता