- पांच साल तक के बच्चों का बनाया जा रहा आधार कार्ड, लोगों को भीड़ की परेशानी से मिलेगी राहत
(Rewari News) रेवाड़ी। बच्चों के नए आधार कार्ड बनवाने तथा आधार कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि को दुरुस्त कराने को लेकर परेशान हो रहे लोगों के लिए यह खबर राहत भरी है। स्थानीय सर्कुलर रोड़ स्थित रेवाड़ी के मुख्य डाकघर में पांच साल तक के बच्चों के नए आधार कार्ड तथा कार्ड की त्रुटियों को दुरुस्त करने का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिससे लोग सरकारी दरों पर अपने कार्य सुचारु रुप से करा पाएंगे।
मुख्य डाकघर के पोस्ट मास्टर अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि हालांकि रेवाड़ी में अनेकों स्थानों पर आधार कार्ड बनाने तथा उनमे होने वाली त्रुटियों को दुरुस्त कराने का कार्य किया जा रहा है। उसके बावजूद लोगों को भीड़ व लाइन में लगकर अपने कार्य को कराना पड़ रहा है। लोगों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए सर्कुलर रोड़ स्थित मुख्य डाकघर में अब पांच साल तक के बच्चों के नए आधार कार्ड बनाने तथा आधार कार्ड की त्रुटियों को दुरुस्त किए जाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। रेवाड़ी के अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी अभी तक नहीं लग पाई है, जिसके चलते वे लंबी लाइनों में लगने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि डाकघर में यह सेवा शुरु होने से लोग काफी लाभान्वित होंगे।