• आईजीयु में विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी व प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में जैव प्रौद्योगिकी विभाग एवं हरियाणा राज्य विज्ञान नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद के संयुक्त प्रायोजन में भारतीय युवाओं को विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए सशक्त बनाना, थीम पर नवोन्मेष 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी यादव ने की।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रोफेसर अरविंद कुमार भट्ट, प्रो वाइस चांसलर, शूलिनी विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश रहे एवं विशिष्ट अतिथि यति गुप्ता, फाउंडर एवं सीईओ फैबिशियस इनोवेशनए आईआईटी दिल्ली रहे। कुलपति एवं कुलसचिव ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया।नवोन्मेष 2025 के संयोजक डा. रमेश कुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए सभी को विज्ञान के महत्व को समझाया। कुलसचिव प्रोफेसर दिलबाग सिंह ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियां एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए सभी को विज्ञान क्षेत्र में अपने भविष्य को बनाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रोफेसर मंजू परूथी ने अपने वक्तव्य में सभी युवाओं को नवाचार के प्रति विज्ञान को दिनचर्या में अपनाने के लिए प्रेरित किया।

कुलपति प्रोफेसर जेपी यादव ने सभी विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को विज्ञान दिवस की बधाई देते हुए विकसित भारत में अपना योगदान देने का आह्वान किया एवं उन्हें शोध कार्यों को कड़ी मेहनत के साथ करने के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर अरविंद कुमार भट्ट ने भारत सरकार की योजनाओं के बारे में सभी को विस्तार पूर्वक बताते हुए उनसे जुडऩे के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने शोध कार्यों, अनुसंधात्मक अनुदानों के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया। विशिष्ट अतिथि यति गुप्ता ने आधुनिक एवं वैज्ञानिक युग में विभिन्न प्रकार के स्टार्टअप को स्थापित करने एवं उनकी गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत करवाया।

प्रोफेसर विजय कुमार, प्रोफेसर सविता श्योराण, डा. राजेश बंसल, प्रोफेसर ममता कामरा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई

प्रोफेसर विजय कुमार, प्रोफेसर सविता श्योराण, डा. राजेश बंसल, प्रोफेसर ममता कामरा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। रंगोली प्रतियोगिता में ईशान एवं नीतू राजकीय महिला महाविद्यालयए रेवाड़ी ने प्रथम, मुस्कान एवं मुस्कान अहीर कॉलेज, रेवाड़ी ने द्वितीय एवं अंजनी एवं नियति राजकीय महाविद्यालय, नारनौल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में छवी शर्मा आईजीयू ने प्रथम स्थान, कीर्तन राजकीय महिला महाविद्यालय, रेवाड़ी ने द्वितीय स्थान एवं दिव्या आईजीयू प्राणी विज्ञान विभाग ने तृतीय स्थान स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को कुलपति एवं कुलसचिव द्वारा सम्मानित किया गया। प्रोफेसर सविता श्योराण ने सभी का आभार जताया। मंच का संचालन डा. जागीर नागर ने किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर आनंद सागर शर्मा, प्रोफेसर पंकज कुमार त्यागी, प्रोफेसर करण सिंह, प्रोफेसर पीके जायेवाल, प्रोफेसर वीके शर्मा, डा. सुनील कुमार, डा. सुमन नागपाल, डा. विपिन कुमार सहित सभी शिक्षकए शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Rewari News : मुख्य डाकघर में नए आधार बनाने व त्रुटि दुरुस्त कराने का कार्य हुआ प्रारंभ : अशोक गर्ग