(Rewari News) रेवाड़ी। स्थानीय सेक्टर-18 स्थित प्रिंस अकेडमी में विभिन्न ऐथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर नई दिशा युवा मंच के संयोजक एडवोकेट निशांत यादव ने खिलाडिय़ों का उत्सावर्धन करते हुए उन्हें सम्मानित किया।मुख्य अतिथि नई दिशा युवा मंच के संयोजक एडवोकेट निशांत यादव पुत्र विधायक लक्ष्मण यादव के आयोजन स्थल पहुंचने पर अकादमी संचालक व एथलेटिक कोच सुरेंद्र यादव, प्रभा यादव व बॉक्सिंग कोच राहुल कोचर आदि ने स्वागत किया।
इस मौके पर निशांत यादव ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाने के साथ-साथ स्वस्थ रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज का युवा खेलों में अपना भविष्य तलाश रहा है। इसलिए युवाओं व बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढक़र हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल के दो पहलु है। एक पक्ष हारता है और दूसरा जीतता है।
हारने वाले को हिम्मत नहीं हारते हुए और कड़ी मेहनत करनी चाहिए, ताकि आने वाले समय में वह विजेता बन सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेल तथा खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। आज खिलाडिय़ों का भविष्य उज्जवल बन रहा है।इस अवसर पर आयोजित चार सौ मीटर दौड़ में छावी ने प्रथम तथा नैतिक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में दक्ष प्रथम तथा प्रशांत द्वितीय स्थान पर रहे। 1600 मीटर दौड़ में प्रिंस ने पहला तथा हेमंत ने दूसरा स्थान अर्जित किया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : Rewari News : भाकियू चढुनी ने मांगों को लेकर जिला सचिवालय पर धरना-प्रदर्शन कर की नारेबाजी