(Rewari News) रेवाड़ी। भठेड़ा के ग्रामीणों ने अपना गांव रेवाड़ी या डहीना तहसील में शामिल किए जाने की मांग को लेकर एचपीपीए कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।एचपीपीए कोऑर्डिनेटर डॉ.सतीश खोला भठेड़ा गांव में ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनने के लिए गांव पहुंचे थे। उन्होंने मौके पर ही 200 से ज्यादा ग्रामीणों की फैमिली आईडी, पेंशन, आयुष्मान कार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान किया।

उपस्थित पंचायत के सभी सदस्यों तथा दर्जनों ग्रामीणों ने डॉ. सतीश खोला को कहा कि हमारे गांव के सभी बुजुर्गो की बुढ़ापा पेंशन केनरा बैंक बुडौली में आती है, जबकि हमारे गांव के पास में पंजाब नेशनल बैंक मूंदी लगता है तथा हमें मनेठी तहसील के साथ जोड़ा गया है, जो काफी दूर पड़ता है। इसलिए हमारे गांव को या तो डहीना तहसील या फिर रेवाड़ी तहसील में शामिल किया जाए क्योंकि हमारा पटवार सर्कल रोलियावास लगता है, जिसमें है पांच गांव लगते है । मनेठी का सीधा रास्ता नहीं है। हमे डहीना होकर ही जाया जाता है इसलिए दूरी भी होती है और अन्य समस्याओं भी रहती है। इसलिए हमारा गांव या तो डहीना तहसील के साथ या रेवाड़ी तहसील के साथ जोड़ा जाए।

मांग पत्र पर धर्मवीर सरपंच, सुभाष चंद पूर्व सरपंच, अनूप नंबरदार, कमलेश पूर्व सरपंच , रमेश चंद पंच, कृष्ण शर्मा, संदीप कुमार, सुंदरलाल, देवी दयाल, महेश कुमार, अनिल कुमार, सत्यपाल सिंह, बलविंदर सिंह, विनय कुमार, बलजीत ने हस्ताक्षर किए।

Rewari News : गरीब व आवासहीन परिवारों की पहचान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वे शुरू