Rewari News : आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की एकता व 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता सबसे बड़ी ताकत

0
99
The unity of the country and the solidarity of 140 crore Indians is the biggest strength in the fight against terrorism
जैन पब्लिक स्कूल सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनते अतिथिगण तथा भाजपाई।
  • भाजपाइयों ने जैन पब्लिक स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 121वें संस्करण को सुना

(Rewari News) रेवाड़ी। स्थानीय जैन पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 121वें एपिसोड को भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली के नेतृत्व में उत्साह के साथ सुना गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया उपस्थित रहे। उनके साथ रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव, कोसली विधायक अनिल यादव, पूर्व मंत्री डॉ. बनवारीलाल, राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष रामपाल यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक हुक्मचंद यादव, पीपीपी कोऑर्डिनेटर सतीश खोला, सफाई आयोग चेयरमैन कृष्ण कुमार, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, वाइस चेयरमैन श्याम चुघ और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिंहराम महलावत भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की एकता और 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता सबसे बड़ी ताकत है

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस कायरतापूर्ण हमले से दुखी है और हर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने का संकल्प लिया गया है। पीएम मोदी ने बताया कि जैसे-जैसे कश्मीर में शांति बहाल हो रही थी, विकास और लोकतंत्र मजबूत हो रहे थे, वैसे-वैसे आतंक के आकाओं को यह सब रास नहीं आया और उन्होंने साजिश रची। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की एकता और 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता सबसे बड़ी ताकत है।

पीएम मोदी ने यह भी भरोसा दिलाया कि इस आतंकी हमले के दोषियों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा और पीडि़त परिवारों को न्याय अवश्य मिलेगा।कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली ने सभी कार्यकर्ताओं, जैन समाज के प्रधान महेंद्र जैन, जैन पब्लिक स्कूल के प्रधान प्रदीप जैन और स्कूल प्रबंधन व स्टाफ का धन्यवाद किया।

मंच संचालन एडवोकेट कमल निंबल ने किया। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, दीपक अग्रवाल, समीर कालरा, नवीन यादव, अजीत कोसलिया, दिनेश यादव, सविता बेरली, बलराज यादव, धर्म सिंह, नरेश सरपंच, सुभाष चंद, रमेश झाबुआ, जतिन अनेजा, हिमांशु पालीवाल, बलजीत यादव, सौरभ यादव, एडवोकेट नितेश अग्रवाल, सावन सैनी, विजय राव, अर्जुन चोकन, भगवानदास रंगा, दीपक मंगला, कुलदीप चौहान, गौरव शर्मा, नीतू चौधरी, अजय कांटीवाल, सुनील ग्रोवर, पार्षद रमेश भालिया समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Rewari News : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टेनिस बॉल क्रिकेट रेवाड़ी टीम का हुआ चयन