- रेवाड़ी विधायक ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता के साथ देखी फिल्म दी साबरमती रिपोर्ट
(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने रविवार को जिले के पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ हिंदी फिल्म ‘दी साबरमती रिपोर्ट’ देखी। इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्रवासियों से इस फिल्म को अवश्य देखने की अपील की।रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में जिले के पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता स्थानीय बीएमजी मॉल स्थित थियेटर पहुंचे।
उन्हें बहुत ही बेहतरीन फिल्मांकन के साथ लोगों के समक्ष हादसे की सच्चाई को प्रस्तुत किया है
जहां सभी ने हिंदी फिल्म ‘दी साबरमती रिपोर्ट’ का लुत्फ उठाया। इस मौके पर रेवाडी विधायक ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में सिनेमा हॉल पहुंचकर इस फिल्म को देखने का आह्वान करते हुए कहा कि सन 2002 में गुजरात के गोधरा में सोची-समझी साजिश के तहत एक हादसे को अंजाम देकर इसे दुर्घटना का नाम देकर पूरे देश के साथ सच्चाई छिपाकर लोगों को अंधेरे में रखा गया। उन्होंने फिल्म के निर्माता-निर्देशक को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें बहुत ही बेहतरीन फिल्मांकन के साथ लोगों के समक्ष हादसे की सच्चाई को प्रस्तुत किया है।
साथ ही फिल्म के कलाकारों ने भी बेहतरीन अभिनय कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए उनका ज्ञानवर्धन किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अनेकों ऐसे मामले हैं, जिन्हें सत्ता के बल पर तोड़-मरोडक़र जनता के सामने पेश किए गए है।रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि यह फिल्म 7 फरवरी 2002 में गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना पर आधारित है। इस हादसे को फिल्म में बड़े ही मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि सभी को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए, ताकि लोगों को इस घटना की सच्चाई का पता लग सके। इस मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Rewari News : केबीसी के मुकाबले में कला व विज्ञान संकाय बने संयुक्त विजेता